Gurugram: बीच सड़क पर नोटो की बारिश कर रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का कार के अंदर से पैसे रोड पर उड़ाते हुए दिख रहा है. यह वीडियो गुरुग्राम (Gurugram) का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक लाखो लोग देख चुके है. वीडियो के वायरल होने के बाद डीएलएफ गुरुग्राम पुलिस (DLF Gurugram Police) ने इसका संज्ञान लेते हुए खतरनाक ड्राइविंग, दूसरों की जान को खतरे में डालने, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस (Police) की शुरुआती जांच से पता चला है कि, जिस गाड़ी पर इस वीडियो शूट किया गया है वो जोरावर सिंह कलसी (Zorawar Singh Kalsi) के नाम से रजिस्ट्रर्ड है. जोरावर सिंह कलसी दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है. पुलिस ने फिलहाल जोरावर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दे पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि, जोरावर ने 2 मार्च को ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट (Instagram Account) पर यह रील पोस्ट कि था. इस रील (Reel) में वो अपने एक दोस्त के साथ एक चर्चित वेब सीरीज (Web Series) के सीन को रिक्रिएट कर रहे है. जोरावर अपने साथी लक्की (Lucy) को कहता है नोट उड़ाना शुरू कर. वेब सीरीज के सीन की तरह ही लक्की गाड़ी की डिग्गी खोलकर नोटो को उड़ाना शुरू कर देता है. पुलिस के मितबिक जो नोट उड़ाए गए वो नकली लग रहे हैं. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि, "अभी गाड़ी चलाने वाले शख्स की पहचान तो हो गई है लेकिन दूसरे शख्स और दूसरी गाड़ी से शूट करने वाले कितने लोग थे, उनकी पहचान करना बाकि है. दूसरी ओर, जोरावर ने पुलिस के एक्शन में आने के बाद कहा है कि, ये वीडियो सिर्फ एक एक्ट था, नकली नोट थे जो उड़ाए गए और अब उसने वीडियो डिलीट कर दी है.